बरदह/ग्राम कुरिहर में सार्वजनिक रास्ते के रूप में प्रयोग की जाने वाली भूमि पर गड्ढा बनाकर रोकने के संबंध में सार्वजनिक रास्ता खुलवाया गया ग्रामीणों का आरोप था की आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी कुछ लोगों के द्वारा रास्ते को बाधित कर दिया था आज दिनांक 2/6 /2023 को उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा एक टीम गठित करके आदेश दिया गया कि सार्वजनिक भूमि से कब्जा हटाया जाए और रास्ता सुनिश्चित किया जाए जिसमें कब्जा कर्ता अंगद राजभर आदि लोग थे। पक्षकार रास्ता खुलवाने वाले बांकेलाल पांडे पुत्र शोभा पांडे आदि लोग थे जिसमें लालगंज तहसीलदार, राजस्व विभाग के कर्मचारी लेखपाल,अशोक यादव,सौरव उपाध्याय, सुधीर गुप्ता और अभिषेक सिंह आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे और रास्ते को साफ करवाया मौके पर थानाध्यक्ष बरदह विकास चंद पांडे अपने दल बल के साथ उपस्थित थे और कब्जा हटवाने में ग्रामवासियों ने मदद
ग्राम कुरिहर में सार्वजनिक रास्ते को अबैध क़ब्ज़े से प्रशासन ने कराया मुक्त
In