उत्तर प्रदेश में फ़रवरी में हो सकता है पंचयातराज चुनाव,परिसीमन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो रही है

0
0

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) फरवरी 2021 में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) कराने की तैयारी कर रही है. सरकार की कोशिश है कि अगले साल होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न करा लिया जाए. इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर, गोंडा, संभल व मुरादाबाद जिले में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो रही है. अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंहइसके आदेश जारी कर दिए हैं. इन चार जिलों में 2015 में परिसीमन नहीं हो पाया था. पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना का गजट नोटिफिकेशन 18 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.
लॉकडाउन की वजह से हुई देरी
जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में नगरीय निकायों के सीमा विस्तार से जो 42 जिले प्रभावित हुए हैं, उनमें ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य इसी माह पूरा कर लिया जाएगा. साल के आखिर तक पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण भी पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल अगले माह 25 दिसंबर को पूरा हो जाएगा. इस वर्ष मार्च महीने से कोविड-19 की परिस्थितियों और फिर लॉकडाउन के चलते चुनाव की तैयारियां समय से प्रारंभ नहीं हो सकीं थी.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें