सुल्तानपुर/ सुल्तानपुर के कमला नेहरू संस्थान के प्रांगण में एक वृहद हितलाभ वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीताराम वर्मा विधायक सदर सुल्तानपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जय प्रकाश सिंह ने सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी सरकार की तमाम कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रमिकों के लिए सरकार की तरफ से 18 योजनाये चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत श्रमिकों का पंजीकरण करके उनके लिए सामूहिक विवाह योजना, मातृत्व हित लाभ योजना, शिक्षा योजना, आदि योजनाएं चलाई जा रही हैं ।मातृत्व हितलाभ लाभ योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को पहला बच्चा होने पर 1000 का अतिरिक्त लाभ देते हुए ₹25000 की सहायता ,पहली बेटी होने पर जहां पर 6000 मिलता था वहां पर ₹25000, पहला बेटा होने पर ₹20000 दिया जा रहा है, पहली बेटी के सरविकलांग पैदा होने पर ₹50हजार जो कि 18 वर्ष के उम्र के बाद ₹2 लाख मिलते हैं यह योजना 2 बच्चों तक है। अगर बच्चा पढ़ने जाता है तो प्राइमरी स्कूल में 150 ,जूनियर में 200रू, इंटर कॉलेज में 250रू, ग्रेजुएशन में 300, पोस्ट ग्रेजुएशन में 500, तथा ग्रेजुएशन से ऊपर ₹3000 प्रतिमाह दिया जा रहा है। हमारी सरकार ने 33 जोड़ों की सामूहिक शादी लखनऊ में कराई और 64 सौ सामूहिक विवाह 28 नवंबर को लखनऊ में होने जा रहा है।
मंत्री जी ने बताया कि हमने साढ़े 4 सालों में 70लाख मजदूरों का पंजीकरण किया जिसमें मृत्यु उपरांत 5 लाख आर्थिक सहायता, पूर्ण विकलांगता पर तीन लाख, आंशिक विकलांगता पर ₹2 लाख का सहायता देने का प्रावधान है ।तथा श्रमिक के मृत्यु होने पर ₹25000 का अंत्येष्टि के लिए सहायता देने का प्रावधान किया गया है ।जिन श्रमिकों का बीपीएल सूची में नाम नहीं दर्ज हो पाया है ऐसे श्रमिकों को पीएम आवास योजना के समतुल्य धनराशि देने का भी प्रावधान आवास बनाने के लिए किया गया है।
आज के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए मंत्री जी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में कुल 9 करोड़ 39लाख51हजार 794 रू की धन राशि का वितरण करने का प्रावधान किया गया है ।जिससे 3955 लाभार्थी लाभान्वित होंगे ।
जिसका विवरण देते हुए उन्होंने बताया के आज 693 श्रमिकों को कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 81 लाख 15 हजार रुपए, मातृत्व शिशु कल्याण योजना के अंतर्गत 487 लाभार्थियों को 3 करोड़ 45 लाख 93 हजार 274 रू, निर्माण कामगार मृतकों के अंत्येष्टि के लिए कुल 54 लाभार्थियों को 1 करोड़ 27 लाख 15 हजार रुपए, तथा संत रविदास साइकिल सहायता के अंतर्गत 1324 लाभार्थियों को जिसमें श्रमिक तथा छात्र छात्राएं भी शामिल थे साइकिल वितरित की गई जिसकी लागत 52 लाख 58 हजार रुपए, और छात्र हित के लिए 1324 बालक बालिकाओं को कुल धनराशि 16 लाख 95 हजार ₹30 का वितरण किया गया।
माननीय मंत्री जी ने 5 लोगों को चेक,5 छात्राओं को साइकिल देकर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया चेक का पैसा सीधे उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर ट्रांसफर करने की बात कही तथा 1324 छात्रों छात्राओं और श्रमिकों को साइकिल बांटी गई ।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर