पी आर सी पब्लिक स्कूल दयालपुर आजमगढ़ के बच्चों ने अध्यापिका के पिता की मृत्यु पर घर जाकर जताया शोक संवेदना

0
304

आजमगढ़ /मोतीपुर ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम सभा दयालपुर मे पीआरसी पब्लिक स्कूल के अध्यापिका के पिता की मृत्यु के बाद स्कूल के समस्त छात्र एवं छात्राओं ने अध्यापिका के घर जाकर शोक संवेदना जताया बताया जा रहा है कि मृतक रामजीत पुत्र जगराम की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी जिससे वह कई रोगों से ग्रसित थे उम्र (50) वर्ष थी भाइयों में सबसे बड़े भाई थे इनके बाद तीन भाई हैं रूपचंद, गोविंद, प्रदीप समस्त भाइयों ने आजमगढ़ सदर से लेकर बीएचयू व पीजीआई कई बड़े हॉस्पिटलों में इलाज कराया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया जिसके कारण शुक्रवार को शाम करीब 6:00 बजे मृत्यु हो गई उनका दाह संस्कार मोहम्मदपुर मंगई नदी शिव घाट पर किया गया
जिसमें उपस्थित लक्ष्मी प्रसाद अवधेश चौहान, प्रमोद राव,
ताड़कनाथ, धर्मेंद्र कुमार,कल्लन राम,मेवालाल, राम दुलारे, मास्टर चंदन मास्टर, राधेश्याम इत्यादि लोग उपस्थित रहे

In