गाजीपुर/बरईपारा ग्राम के ग्राम प्रधान जगदीश कुशवाहा द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर किया गया कंबल का वितरण

0
128

गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरईपारा में 73 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान जगदीश सिंह कुशवाहा के द्धारा आज कंबल वितरित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राजनाथ राय विशिष्ट अतिथि श्री नाथ प्रजापति, श्रीकांत राय, नागेश्वर गुप्ता, वीरेन्द्र दुबे, देवेन्द्र राय, ज्ञान राय, शियाराम यादव, संजय यादव, योगेन्द्र कुशवाहा, शिवमुनी प्रजापति, बालकृष्ण राम, सिवमुनी राम, मनबोध राजभार, दूधनाथ यादव मौजूद रहे तथा ग्राम सभा के तमाम ग्राम वासी ही मौके पर मौजूद रहे यह कंबल वितरण समारोह सिर्फ ग्राम बरईपारा के ही व्यक्तियों के लिए था
ब्यूरो रिपोर्ट— के मस न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In