जौनपुर संयुक्त किसान मोर्चा की अपील अश्वनी कुमार यादव जिला अध्यक्ष जय किसान आंदोलन जौनपुर ने अपनी पूरी टीम सहित चौराहा बाजार के नूकड़ों पर जाकर धरना प्रदर्शन किया बीजेपी के विरोध में आज 10:00 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय देवकली पावर हाउस से सुल्तानपुर भैंसनी से पूरा मल्हनी बाजार अफलेपुर होते हुए गुलालपुर गभीरन तिघरा खुटहन शाहगंज खेतासराय गुरैनी होते हुए पूरा दिन बीजेपी को वोट ना देने की अपील की है उनका कहना है कि बीजेपी किसानों की हत्या की है इसलिए सभी जन जन बीजेपी को वोट नहीं सजा दो जिस प्रकार से बीजेपी ने किसानों की हत्या की है 700 किसानों की हत्या के लिए बीजेपी जिम्मेदार है बीजेपी किसान विरोधी है बाजार और नुक्कड़ पर चिल्ला चिल्ला कर बीजेपी पर आरोप लगाया की बीजेपी ने सरकारी संपत्तियों को अडानी अंबानी को बेचा ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण घोटाला किया संविधान का मजाक बनाया नफरत फैलाकर कुर्सी पाने की पूरी कोशिश उसकी है किसान आंदोलन के 700 से अधिक सहादत को जनता ना भूलें गन्ने के भुगतान के लिए धरना लाठी खाते किसानों को भी जनता ना भूले हाथरस के कातिलों को भी जनता ना भूले धर्म के नाम पर बांटने वाले आजादी के गद्दारों को बीजेपी में शामिल लोगों को जनता ना भूलें गंगा में तैरती लाशों को भी जनता ना भूले कोरोना काल में सड़कों पर चलते मरते गरीब मजदूर को भी जनता ना भूले पेट्रोल और डीजल गैस के बढ़ते दामों में महंगाई की मार को भी जनता ना भूलो बड़े कारपोरेट की दादागिरी से इससे दुकानदारों को भी जनता ना भूले ऑक्सीजन की कमी से तड़पते बच्चों को भी यह ना भूले सड़क पर पीटते रोजगार और जवान को भी जनता ना भूले झूठे मुकदमे पत्रकारों किसानों और नौजवानों को जेल में डालने वाले बीजेपी को कभी मत भूलना स्वामीनाथन रिपोर्ट कर्जा मुक्ति 2022 में आय दुगनी करने वाले झूठे जुमले बाजों को जनता कभी ना भूले इसमें अश्वनी कुमार यादव जिला अध्यक्ष जय किसान आंदोलन व उनके समस्त टीम मुनव्वर अमन कश्यप अमर बहादुर राजकुमार आनंद रमाकांत योगेंद्र काशीनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता विनोद कुमार
भाजपा को वोट मत देना शहीद किसानों को भूल ना जाना देशवासियों अपना धर्म निभाना भाजपा को वोट मत देना
In