म ऊ- ग्राम -सरसेना/थाना चिरैयाकोट/जनपद मऊ.जहां पर सैकड़ों किसान अपने अपने चक् की चकबंदी हेतु राजस्व लेखपाल चकबंदी के लेखपाल कानूनगो द्वारा नहीं किया गया किसानों की चकबंदी जिससे पीड़ित किसान दर्जनों बार काट काट कर चक्कर हो रहे हैं परेशान कभी एसडीएम साहब कभी जिलाधिकारी साहब कभी . मंडलायुक्त समाधान दिवस पर बार-बार जनता दरबार में आकर गुहार लगा रहे हैं मोहम्मदाबाद गोहाना एवं सीओ चकबंदी द्वारा जो विगत दिनांक 3:05 2023 को संयुक्त टीम का गठन भी किया गया संयुक्त टीम गठन होने के बावजूद भी उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौखिक रूप से चकबंदी के कानून को एवं राजस्व लेखपाल को कहा कि आप लोग जाकर किसानों के चक्की पैमाइश करके आख्या प्रस्तुत करें जीनको अभी तक कोई अधिकारी सही रूप से कार्य करने को तैयार नहीं जो मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान नजर आ रहे हैं सुरेश राम राजकुमार राम दीपक कुमार चंदन पांडे हरित पांडे अनु देवी रामनाथ राम मंगरु हरकेश सुदामा दर्जनों लोग चक्कर काटते हो रहे परेशान…………… सूत्रों के हवाले से…… के मास न्यूज़ मऊ सब ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार
In