मुंबई/ सायन नाइक नगर में केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों की हुई बैठक, जिसके मुख्य अतिथि रहे केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. संदीप गौतम जी, यह बैठक विरेंद्र रुके- ज़िला सचिव मुंबई उपनगर ,उमेश कुमार जैसवार, रमेश चन्द जैसवार के देख रेख में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केमास संगठन मानवाधिकर अधिकार की रक्षा के लिए समर्पित है, समाज में हो रहे अत्याचार,शोषण और अन्याय के खिलाप आवाज़ उठायेंगे जिसमें युवा कार्यकर्तायों ने क़दम से क़दम मिलाकर समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम करेंगे जिसमें अरविंद कुमार जैसवार,राजेश गौतम,प्रदीप कुमार जैसवार,उमाकांत रामशंकर जैसवार,उमेश अच्छेलाल जैसवार,समद अख़्तर खान,बृजेश कुमार जैसवार,संदीप कुमार जैसवार,श्री पाल रामचरन क़ुरील, कमलेश जैसवार और समस्त सदस्य उपस्थित रहे।