करवा चौथ के उपलक्ष्य में बाजार में दिखीं रवन्नक महिलाओं ने की जमकर खरीदारी

0
79

राहुल नगर / विकासखंड नगर के अंतर्गत अलीपुर बाजार में आज ढेर सारी महिलाएं करवा चौथ का सामान हर्सोल्लास के साथ खरीदती नजर आई तथा इस अवसर पर बाजार के बहुत से व्यापारियों ने करवा चौथ का सामान मिठाइयों से सजी हुई बाजार कि दुकानें नजर आई और इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने सामानों को अधिक मात्रा में बेचने पर व्यापारी अति प्रसन्न हुए। यह करवा चौथ व्रत पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के  लिए रखती हैं।

वीके अग्निहोत्री
पत्रकार राहुल नगर अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + fourteen =