बस के सफर में यात्री की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

0
89

सुलतानपुर। आज अपराह्न लगभग 2 बजे के करीब बस में सवार एक युवक की मौत हो गई । मृतक व्यक्ति के पास मौजूद परिचय पत्र के मुताबिक मृत युवक का नाम सुनील है और वह फूलपुर आजमगढ़ का निवासी है। सुलतानपुर से आजमगढ़ जा रही उ०प्र० परिवहन निगम की बस में सवार यह व्यक्ति अपने घर जा रहा था कि यह घटना घटित हुई। बताया जाता है कि बस सुल्तानपुर से चल कर गोशाईंगंज थाना अनतर्गत सैफुल्लागंज पहुची हुई थी। घटना पता चलते ही चालक ने बस को खड़ी कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुंच गए। और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई । लोगों के बताए अनुसार मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना है । जब कि मृत्यु का कारण जहर खुरानी भी हो सकता है । फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In