धूमधाम से मनाई गई जयंती गुरु रविदास को किया गया याद

0
127

मनिहारी/गाजीपुर :- गाजीपुर जिले में जगह-जगह गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमें गुरु रविदास को उनके द्वारा बताया गया रास्ते पर चलने के लिए लोगों ने प्रतिज्ञा लिया बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनिहारी ग्राम सभा में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि रविदास जी ने कहा है मन चंगा तो कठौती में गंगा क्योंकि यदि हमारा मन चंगा है तो सब चीज सकारात्मक हो सकती है इसके दौरान अतिथि के रूप में बीएसपी सेक्टर अध्यक्ष हरिनारायण ने कहा कि रविदास जी के द्वारा दिए गए उपदेश को में ध्यान में रखते हुए उसका पालन करना चाहिए साथ ही बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शो पर चलना चाहिए कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत है एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए शिक्षा से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है
मनिहारी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य मनीष राव सीनू ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती है वह इतिहास नहीं बन सकती है इसलिए अपने महापुरुषों के द्वारा किए गए त्याग बलिदान को याद रखते हुए हमें संघर्ष करना चाहिए समाज में शोषित वंचित और पीड़ितों के लिए आवाज उठानी चाहिए
सुभासपा जखनिया विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू राजभर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गुरु रविदास के द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है क्योंकि व्यक्ति महान नहीं होता है उसके कर्म से ही पहचान मिलती है इसलिए हमें अच्छे कर्म करना चाहिए क्योंकि महापुरुषों ने अच्छा कर्म किया है तभी आज उन्हें याद किया जा रहा है भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शत्रुधन भारती ने बाबा साहब और तथागत गौतम बुद्ध को नमन किया और कहा कि हमारे हक और अधिकार को छीना जा रहा है उसे पाने के लिए हमें लड़ना होगा और लड़ने से पहले हमको पढ़ना होगा जब हम शिक्षित होगे तब अपने हक अधिकार की मांग कर सकते हैं शिवम सर्जिकल हॉस्पिटल मोहब्बतपुर डॉ एच एन सक्सेना भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान बिरहा गायक कलाकार संजय सोम ने संत रविदास द्वारा किए गए कार्यों का अपने गीत के माध्यम से लोगों तक संदेश देने का कार्य किया इस कार्यक्रम में पंकज, गोलू, रमेश ,ब्रजभूषण, राजेश दीपक ,जवाहिर, त्रिभुवन ,सुनील, हरिकेश, अजीत , दिनेश, बबलू उमेश उपस्थित ग्रामवासी रहे।

के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य

In