शिक्षकों द्वारा गांव-गांव गली-गली में मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान

0
92

मनिहारी/गाजीपुर :-शिक्षा क्षेत्र मनिहारी के प्रत्येक विद्यालय में स्वीप अभियान के माध्यम से शिक्षको द्वारा गांव-गांव, गली-गली में मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके।मनिहारी ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचन्द राय के द्वारा ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा के नेतृत्व में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर समुह बनाकर प्रधानाध्यापक,सहायक अध्यापक ,शिक्षामित्र,अनुदेशक समेत अन्य कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन सक्रिय रूप से किया जा रहा है ।शिक्षको द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, संगोष्ठी, आदि के माध्यम से संदेश जारी कर लोगों से वोट देने की अपील की जा रही है। विधानसभा जखनियाँ में मतदान सात मार्च को होना है। इसको लेकर मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम कराकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कम्पोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्गा अध्यापिका किश्वर सुलताना ने वीडियो द्वारा संदेश जारी कर वोट देने की अपील की है। उन्होंने घर-घर जाकर लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित किया। सहायक अध्यापक अमरनाथ जी द्वारा घर-घर जाकर लोगो से निवेदन किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति दूसरों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करें।

रिपोर्ट :-के मास न्यूज जखनियां तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In