आजमगढ़- जिले के फूलपुर बाजार में खुरासों मोड़ से गये रोड की हालत बहुत ही खस्ताहाल है।
रोड पर हुए बड़े गड्ढों की वजह से काफी जाम लगता है।
फूलपुर मुख्य हाइवे से खुरसों जाने वाले सुरुआती रोड पर ही तालाब बना हुआ है जँहा पानी रुकता है। रेलवे फाटक के बगल भी पानी रुकने की समस्या है। रोड की हालत बहुत दयनीय हो गयी है बरसात के दिनों में गड्ढों से वाहनों को आने जाने में समस्या होती है। ये समस्या और भी बढ़ेगी क्यूंकि दुर्वाशा धाम का ऐतिहासिक मेला भी आने वाला है। खुरसों रोड दुर्वासा धाम को जाने वाले रोड को लिंक करता है।
In