आकाशी बिजली से युवक की हुई मौत गांव पसरा मातम

0
191

पवई(आजमगढ़ )फूलपुर पवई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा मखदुमपुर के नाम से जाना जाता है आपको बताते चलें कि 15 वर्षीय बालक जिसका नाम विवेक और अपने दो साथियों के साथ बैठकर एंड्राइड मोबाइल चला रहा था अचानक मौसम बिगड़ने से हल्की बूंदाबांदी हो गई उसी बूंदाबांदी के दौरान अकाशी बिजली अपना रंग दिखाना शुरू कर दी दो तीन बार अकाशी बिजली चमकी इसके बाद दो व्यक्तियों के बीच बैठे विवेक राजभर को अपने बाहों में समेट लिया विवेक की उम्र महज 15 वर्ष थी जोकि पिता का नाम रामजैस राजभर ग्राम मखदुमपुर थाना पवई का स्थाई निवासी था जो कि पिता रामजैस राजभर ईट के भट्टे पर ईट पाथने का काम करते हैं विवेक औलादो में सबसे छोटा था जिसकी उम्र महज 15 वर्ष थी रामजैस के पास तीन औलादे थी सबसे बड़ा बेटा रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली शहर में रहता है दूसरी औलाद बेटी है तीसरी औलाद विवेक था क्योंकि अकाशी बिजली ने आज दिनांक 24 /6/2022 को अपनी बाहों में समेट लिया हादसा के दौरान विवेक एक नीम के पेड़ के जड़ पर टेक लिए हुए खड़ा था अचानक आकाशी बिजली पेड़ के सहारे खड़े विवेक पर गिर पड़ी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई लोगों के बताने के अनुसार बात कुछ ऐसी समझ में आती है कि जो भी पहनावा विवेक अपने शरीर पर पहन रखा था उसके चिथड़े तक उड़ गए क्षेत्र में मातम सा छाया हुआ है यह जानकारी मीडिया के लोगों को गांव वालों ने दी संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

In