वाराणसी फैजाबाद मार्ग छति ग्रस्त,लोग झेल रहे परेशानी ,विभाग बना मूकदर्शक

0
86

सुल्तानपुर/अंबेडकर नगर सुल्तानपुर सीमा पर मझुई नदी के पास वाराणसी फैजाबाद मार्ग इतना छति ग्रस्त हो गया है कि इस पर चलना दूभर हो गया है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हालांकि यह रोड नदी के किनारे है फिर भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण सारा पानी सड़क पर फैला रहता है जिसके कारण रोड जल्दी खराब हो जाता है किंतु सार्वजनिक निर्माण विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। पा सके मकानों का पानी भी रोड पर आता है जिससे बरसात के अलावा भी पानी यहां पर जमा रहता है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है यहां पर कभी कभार बड़ी गाड़ियां फंस भी जाती हैं और यहां पर ओवरटेक करते समय दुर्घटना होने की भावना अधिक बढ़ जाती है।

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In