जौनपुर जिले के सुईथाकला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा कोहड़ा मे लोगो ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि 132 वी जयंती दिनांक 15/04/2023 को रात्रि में मनाया और इस जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख माननीय इंन्द्र देव यादव जी और उनके साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव उर्फ (बिक्की) पंख्खनपुर शाहगंज से तथा बसपा के नेता गण वेद प्रकाश गौतम ,अभय राम गौतम जी और इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री पारस नाथ गौतम, उपाध्यक्ष तिलक धारी उर्फ (लंम्बू) ,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार हरिराम , सचिव राम भुवन आदि लोग मौजूद रहे ।
In