शाम से लापता व्यक्ति का भोर में मिला शव सगरा आश्रम के पास,परिवार में मचा कोहराम

0
120

कादीपुर कोतवाली / सुल्तानपुर के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा लक्ष्मणपुर के निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सुनील यादव का पुत्र विकास यादव कल सुबह घर से महावीर बिजेथुआ दर्शन के लिए गया था दर्शनार्थ उपरांत वह अपने घर के लिए बजरंगबली का झंडा एवं प्रसाद लेकर घर आया और झंडे को अपने घर के ऊपर बड़े खुश हो करके लगा दिया उस समय आराम करने के बाद शाम लगभग 6:00 बजे वह अपने घर से घूमने के लिए निकला जब कुछ समय बाद लगभग 8:00 बजे तक घर नहीं आया तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी तो परिजन उन्हें खोजना शुरू किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला और विकास का मोबाइल भी बंद हो गया था आज सुबह लगभग भोर में जब लोग इधर उधर निकले तो किसी ने देखा कि एक लाश पड़ी है जिसकी सूचना पाते ही लोगों में चर्चा बढ़ने लगी तो पहचान से पता चला कि वह विकास यादव की लाश है जिसका पता चलते ही परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहां मौजूद लोगों का कहना है कि लाश के पास एक सुसाइड नोट और एक तमंचा भी मिला है जिसकी शिनाख्त के लिए लेटर की हैंडराइटिंग को मिलाने के लिए पुलिस ने लेटर को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है लोगों का कहना है कि विकास यादव के सिर में पीछे गोली लगी है अब देखना यह होगा यह हत्या है या आत्महत्या कादीपुर कोतवाली पुलिस टीम छानबीन में लगी है और लाश को अपने कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
रिपोर्टर
अशोक कुमार पत्रकार कादीपुर

In