फूलपुर से दुर्वासा धाम को जाने वाले रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है

0
124

आजमगढ़ जिले के से जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है इस मार्ग से निजामाबाद दुर्वासा धाम खुलासों को माहुल को जाने वाले सैकड़ों गांव के लोग का आने जाने रोजाना लगा रहता है सावन माह में दुर्वासा धाम जाने वाले कांवरियों का इसी रास्ते से पैदल जाना बहुत दुर्लभ हो गया है तहसील प्रशासन का भी आवागमन उसी रास्ते से होता है फिर भी इस रास्ते का कोई खबर लेने वाला नहीं मीडिया के द्वारा शासन प्रशासन तक जानकारी पहुंचा सके और रास्ता पुनर्निर्माण हो सके और आने जाने वाले लोगों को आसानी हो सके

In