अपहरण करके फिरौती लेने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को 09 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त मो0साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया

0
85

भदौरा/गाजीपुर के जमनिया तहसील अंतर्गत भदौरा बाजार में दिनांक 04.03.22 को मौसा के घर अपनी माँ के साथ आए बच्चें को उसके ममेरे भाई ने अपने साथीयों के साथ मिलकर अगवा कर लिया था। जिसकी गुमसुदगी सुचना बच्चे के पिता ने दिया। जिसमें थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/22 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित पीडित जिशान अब्दुल्ला पुत्र मो0 हसमतुल्लाह उर्फ गुड्डू नि0 खास लोदीपुर जमानिया कस्बा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर जो अपने मौसा के घर खतना के कार्यक्रम मे अपनी माँ के साथ दिनांक 02.03.22 को भदौरा बाजार मे आया था जहाँ पर खतना कार्यक्रम के पश्चात पीड़ित के रिस्तेदार रौनक उर्फ अब्दुल समीर पुत्र अब्दुल हन्नान नि0 जफरपुरा थाना मु0बाद गाजीपुर के द्वारा अपने अन्य साथियों से मिलकर जिशान अब्दुल उम्र करीब 8 वर्ष को अपहरण करके उसके परिजनों से 02 करोड रुपये की माँग की गयी और फिरोती का पैसा न देने पर बच्चें की हत्या कर देने की धमकी दी गयी इसके पश्चात परिजनो के द्वारा 15 लाख रुपये फिरौती लेकर बच्चें को मुक्त किया तत्पश्चात उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन मे तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी जमानिया महोदय के देखरेख मे अभियुक्तगणो की पतारसी सुरागरसी हेतु स्वाट प्रभारी मय टीम तथा गहमर पुलिस टीम को लगाया गया जिसके पश्चात आज दिनांक 14.03.22 को समय करीब 12.45 बजे अभियुक्तगणो को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम तथा गहमर पुलिस द्वारा मठिया मोड थाना गहमर गाजीपुर के पास से 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अपहरण कर फिरौती मे लिये गये 09 लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मो0साइकिल व एक नाजायद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतुस 315 बोर व कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । उपरोक्त पकडे गये अभियुक्तगणो द्वारा उक्त घटना को स्वीकार किये तथा बताये कि इस घटना मे और भी दो व्यक्ति शामिल है । जिनकी पतारसी सुरागरसी हेतु टीम रवाना किया गया । उपरोक्त मुकदमे मे विवेचना से 364A, 506 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1. रौनक उर्फ समीर पुत्र अब्दुल हन्नान उर्फ भिण्डी नि0 जफरपुरा वार्ड नं0 13 मु0बाद थाना मु0बाद गाजीपुर
2. मो0 आशिफ अली उर्फ अंशू पुत्र मो0 रुस्तम राइनी नि0 आदर्श गाँव काशी राम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3. सनी बिन्द पुत्र राजकुमार बिन्द नि0 महुआबाग थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी का विवरण – गिरफ्तारी का दिनांक 14.03.200 समय 12.45 बजे मठिया मोड थाना गहमर जनपद गाजीपुर
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास—
1.मु0अ0स0 50/2022 धारा 363,364ए,506 भादवि थाना गहमर गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 57/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर गाजीपुर बनाम रौनक
बरामदगी –
1.फिरौती मे लिये गये 09 लाख रुपये बरामद
2.घटना मे प्रयुक्त मो0साइकिल
3. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद 315 बोर जिन्दा कारतुस
4. चार अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 राकेश कुमार सिंह सर्विलांस /स्वाट प्रभारी गाजीपुर
2. प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर जनपद गाजीपुर
3. उ0नि0 अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर गाजीपुर
4. हे0का0 अनिल कुमार पटेल
5.हे0का0 संजय कुमार पटेल स्वाट टीम गाजीपुर
6. हे0का0 प्रेमशंकर सिंह स्वाट टीम गाजीपुर
7. हे0का0 संजय सिंह रजावत स्वाट टीम गाजीपुर
8. हे0का0 अमित सिंह स्वाट टीम गाजीपुर
9. का0 संजय प्रसाद स्वाट टीम गाजीपुर
10. का0 दिनेश कुमार स्वाट टीम गाजीपुर
11. का0चा0 प्रमोद कुमार स्वाट टीम गाजीपुर
12.का0 मनीष कुमार
13.का0 विवेक त्रिपाठी
14. का0 विनोद कुमार

रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In