अवैध देशी तमंचा व चोरी के डीजल इंजन के साथ 6 अपराधी हुए गिरफ्तार

0
302

विछुडननाथ तिराहा/गाजीपुर जिला के खानपुर थाना अंतर्गत विछुडननाथ तिराहा से आज दिनांक 09.10.2022 को थाना खानपुर पुलिस ने 6 अपराधियों को अवैध देशी तमंचा व चोरी के डीजल इंजन के साथ किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि जनपद में चलाए जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 09.10.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर विछुडननाथ तिराहा से विवेक उर्फ रामकेश यादव पुत्र कविलाश यादव, दुर्गेश यादव पुत्र स्व0 रामजी राम, मुकेश कुमार पुत्र घुरभारी राम, जयकिशन पुत्र प्यारेलाल, छोटू कुमार पुत्र कल्पनाथ राम, व अमित कुमार पुत्र मेवालाल सभी अभियुक्त ग्राम तेलियानी थाना खानपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें विवेक उर्फ रामकेश यादव के पास से एक अवैध तमंचा देशी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व थाना खानपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2022 धारा 379/411 आईपीसी में चोरी किया गया डीजल इंजन तथा थाना नन्दगंज में पंजीकृत मु0अ0स0 196/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 में चोरी किया 02 गैस सिलेण्डर अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया है। तंमन्चा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/2022 धारा 3/25 आर्म्स थाना खानपुर गाजीपुर पंजीकृत किया गया है।

जय प्रकाश चंद्रा,
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In