अंगद राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया

0
92

गाजीपुर। जनपद के ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल निवासी अंगद राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया। आपको बताते चलें कि गाजीपुर पुलिस द्वारा IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी अंगद राय उर्फ झुल्लन राय द्वारा अपने नाबालिक पुत्रों अतुल राय व उत्कर्ष राय की संरक्षिका व अपनी पत्नी सरिता राय के नाम पर बनायी गयी सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये है। शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत इस अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In