गाजीपुर/ जिलाधिकारी एम०पी० सिंह की मौजूदगी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के परिसर में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक अप्रेन्टिसशिप मेंला का आयोजन किया गया। इस मेला में जनपद के अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक छात्रों का रजिस्ट्रेशन, अधिष्ठानों शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टलhttps://www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कराया गया। इसके हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी थी। शिशिक्षुओं के पंजीकरण के मार्ग दर्शन हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान में व्यवस्था की गई थी। इसके अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण कर चुके युवक/युवतियों के लिए सरकारी/निजी अधिष्ठानों व विभागों में एक वर्ष के लिए अप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण योजना के तहत रखा जायेगा।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर