गाजीपुर जनपद में नगर निकाय चुनाव में औसत 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ

0
122

गाजीपुर/जनपद में हुए 04 मई, 2023 को नगर निकाय चुनाव में जनपद की 03 नगर पालिका परिषद एवं 05 नगर पंचायतों के लिए 266 बूथों पर मतदान सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रातः 07 बजे से मतदान की समाप्ति तक जनपद में औसत मतदान 56.05 प्रतिशत रहा। जनपद में 266 पोलिंग पार्टियों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान सम्पन्न कराया गया। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर ए एम एफ लगायी गयी थी तथा बूथों की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी।मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षत्रों में हो रहे मतदान का जायजा लेने हेतु विभिन्न मतदान केन्द्रों, बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। गाजीपुर जनपद में सबसे कम मतदान गाजीपुर नगर पालिका में 47.58 प्रतिशत हुआ, वही सादात नगर पंचायत में सबसे ज्यादा 69.70 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद जंगीपुर नगर पंचायत 67.03 प्रतिशत, सैदपुर नगर पंचायत में 64.91 प्रतिशत, बहादुरगंज नगर पंचायत 64.68 प्रतिशत, मुहम्मदाबाद नगर पालिका 62.13 प्रतिशत, दिलदारनगर नगर पंचायत 57.19 प्रतिशत, जमानिया नगर पालिका 56.26 प्रतिशत वोट पड़ा।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In