गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील अंतर्गत शादियाबाद बाजार में अनुष्का नेत्र क्लीनिक द्वारा डॉक्टर आर के मौर्या के कर कमलों से 1000 कंबल गरीब मजलूम असहाय ओं में बांटा गया आर के मौर्या का कहना है कि ठंड के प्रकोप से बहुत सारे गरीब तबके के लोग परेशान हो जाते हैं इसलिए मैंने अपने नेत्र क्लीनिक के द्वारा गरीबों के आंखों का ऑपरेशन करने में भी कंसेशन करता हूं तथा कंबल बांटकर एक सेवा का कार्य में ने किया है । जिससे लोगों की कुछ मदद हो सके डॉ आर के मौर्या ने बताया पिछले 2 सालों से हम एक,एक हजार कंबल का वितरण करते चले आ रहे हैं ।और आने वाला समय में भी एक-एक हजार कंबल बाटता रहूंगा ।कंबल वितरण समारोह में क्षेत्र के तमाम सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे इस समारोह में भुरकुंरा कोतवाली के कोतवाल शिव प्रताप वर्मा एवं शादियाबाद थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या उपस्थित रहे समारोह के अंत में अनुष्का नेत्र क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ आर के मौर्या ने सबका अभिवादन किया एवं सम्मानित व्यक्तियों को अंग वस्त्र दे करके अभिवादन व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट —-के मास न्यूज़ सब ब्यूरो चीफ गाजीपुर शिवलोचन