अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा लोगों को कैडर दिया गया

0
159

जंगीपुर/गाजीपुर के जंगीपुर थाना अंतर्गत बघोल गांव में आज अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन गाजीपुर के द्वारा लोगों को कैडर दिया गया। जिसमें ABAJKA के मिशन को आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा हुई। इसके साथ- साथ दिनांक 31.10.2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार, स्थान – शहनाई पैलेस, गाजीपुर की तैयारियों के बारे में लोगों को बताया गया। बघोल का कैडर समाप्त करने के बाद पदाधिकारीगण द्वारा दूसरा कैडर नवापुरा, मोहम्मदाबाद में किया गया। कैडर देने के लिए आए मुख्य लोगों में ABAJKA के राष्ट्रीय संगठन सचिव वीरेंद्र प्रताप बौद्ध, कोषाध्यक्ष नंदू बौद्ध, जिला सांस्कृतिक सचिव परदेसी बौद्ध, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव जयप्रकाश बौद्ध, BBS3 गाजीपुर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकर बौद्ध, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम बौद्ध आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवादाता – जयप्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर

In