गाजीपुर, जनपद में आज तीन नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतों के मतगणना कार्य सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। गाजीपुर नगर पालिका परिषद एवं जंगीपुर नगर पंचायत की मतगणना स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। नगर पालिका परिषद गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने 19,671 मतों को पाकर अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी दिनेश यादव से 3, 333 मतों से विजयी हुई। दिनेश यादव को कुल 16, 317 मत मिले। मोहम्मदाबाद से सपा प्रत्याशी रईस अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप गुप्ता से 2, 514 मतों से विजय हुए। जमानिया से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल से 3, 522 मतों से विजई हुए। नगर पंचायत बहादुरगंज से सपा प्रत्याशी रेयाज अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार से 812 मतों से विजई हुए। नगर पंचायत सैदपुर से सुशीला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता से 459 मतों से विजय हुई। नगर पंचायत सादात से सपा प्रत्याशी सुमन यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय शिवानंद से 1,657 मतों से विजई हुई। नगर पंचायत दिलदारनगर से भाजपा प्रत्याशी अविनाश कुमार जयसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय मोहम्मद अलीशेर से 358 मतों से विजई हुए। नगर पंचायत जंगीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उषा से 117 मतों से विजई हुई।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर