गाजीपुर जिले में अपराधी हुए आत्मसमर्पण के लिए मजबूर

0
258

गाजीपुर/गाजीपुर जिला में आज एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक अपराधी गले में दफ्ती लटकाएं हुए था, उसके उपर लिखा था। एस0पी0 साहब मैं विशाल बिन्द आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं मुझे पुलिस से बचाएं मैं अब अपराध नहीं करूंगा। आपको बताते चलें कि इसमें गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध एवं अपराधियो, वांछित अभियुक्तों व लूट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के भय से आज दिनांक 28-07-2022 को पुलिस कार्यालय मे एक अभियुक्त विशाल बिन्द पुत्र रामलखन निवासी महराजगंज, थाना कोतवाली ने आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्त थाना भांवरकोल क्षेत्रांतर्गत एक मैजिक लूट मे वांछित था और फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था तथा इसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। जिसके डर से आज उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In