कोरोना वैक्सीन के लिए लग रही केंद्रों पर भीड़ शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जिया

0
72

मनिहारी/गाज़ीपुर :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी कोरोना वैक्सीन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे बताते चलें कि वैक्सीन लगवाने के लिए आपस में लोग हो हल्ला बोल रहे थे और शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थी किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था रामपुर निवासी सविता देवी ने बताया कि हम सुबह से आए हैं लेकिन अभी तक हमें वैक्सीन नहीं लग पाई है वैक्सीन कम और भीड़ ज्यादा है।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In