भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भारती पर जानलेवा हमला

0
189

गाज़ीपुर/गाज़ीपुर :- घटना बीते दिन पूर्व बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भारती अपने संगठन के पदाधिकारियों विनय कुमार , अरविंद कुमार के साथ रेलवे स्टेशन पर थे तभी कमलेश पाण्डेय पुत्र अच्छेलाल पाण्डेय ग्राम भनौलो पोस्ट परशोतिया थाना शादियाबाद अपने अन्य साथियों के साथ सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे मुझे देखते ही यह लोग गाली गलौज करने लगे और मेरी नीली पगड़ी को देखकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और दौड़ा-दौड़ा कर मारने पीटने लगे और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्रा गाजीपुर को तहरीर दिया गया जिन्होंने कहा कि दोषियों के उपर उचित से उचित कार्रवाई की जाएगी मौके पर आजाद समाज पार्टी गोरखपुर के सह जोनल प्रभारी विनय कुमार सागर ने इस घटना की कड़ी निन्दा की और कहा की वर्तमान में प्रदेश में जंगल राज है और अपराधी बेखौफ घूम रहे है अगर दोषियों को उचित करवाई नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा संगठन के कार्यकता मौजूद रहे।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In