सरयू पार्क में नौजवान सभा के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

0
147

गाज़ीपुर/गाजीपुर :- सरयू पार्क गाजीपुर में नौजवान सभा(इनौस) के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन धरने में प्रदर्शन कर रहे हैं योगेंद्र प्रताप भारती जिला महासचिव ने कहा कि वर्तमान में जो बीजेपी सरकार है वह खासतौर से जो बेरोजगार युवा हैं उन्हे कोई रोजगार नहीं दे रही है और रेलवे विभाग में ढाई लाख सीटें खाली हैं लेकिन उसे भरने का काम नहीं कर रही है बस सिर्फ और सिर्फ यह सरकार बेरोजगार युवा को आंकड़ों में उलझाने का काम कर रही है और साथ में यह भी कहा कि यह सरकार खासतौर से जितने भी कंपनियां हैं उस पर निजीकरण करने पर विशेष ध्यान दे रही है और कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में एक बड़ा घोटाला हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सुमन बौद्ध जिला कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है पूरी तरह से जंगलराज है हमें इस सरकार को उखाड़ फेंकना है क्योंकि यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पढ़ाओ के नारे तो देती है लेकिन यह सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है जब वह घर से बाहर निकलती हैं तो घुटन सी महसूस होती हैं इस दौरान सह जिला उपाध्यक्ष प्रदीप रावत, रामप्यारे भाकपा माले जिला महासचिव जानदेव सदस्य आर वाई ए उपस्थित रहे।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In