गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने महिला का शव रखकर किया धरना प्रदर्शन, तीन पुलिसकर्मी हुएं निलंबित। प्रदर्शनकारियों ने दबिश के दौरान पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप लगाया है। महिला के परिजनों समेत ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि, महिला के पति को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपी की पत्नी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया और पुलिस की मारपीट से महिला की मौत हो गयी। यह मामला खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का है, जहां रहने वाले विकास यादव जौनपुर के चंदवक क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, उसके उपर अपराध के दर्जनों मामले दर्ज हैं।ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपी को घर से उठाकर मुटभेड़ में गिरफ्तारी दिखाने का भी आरोप लगाया। महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के शव को एसपी ऑफिस के सामने रख कर प्रदर्शन किया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम को निलंबित कर निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अफसरों ने इस मामले में 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच का निर्देश दिया है। जबकि आरोपी को पुलिस जेल भेज देने का दावा कर रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर