गाजीपुर/जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिता की क्रूरता से बच्चें हुए घर छोड़कर भागने को मजबुर। आपको बताते चलें कि 8 जुलाई 2022 को हनुमान प्रजापति निवासी आवास विकास कॉलोनी, रौजा, गाजीपुर के बच्चें 8 जुलाई 2022 को घर से निकल गए। जिसकी खोजबीन हनुमान प्रजापति ने किया, लेकिन बच्चों का कोई अता पता नहीं मिला। तब उन्होंने पुलिस थाना में बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी लगभग 8 महीने से इन बच्चों की तलाश में लगी रही। लेकिन इनका कहीं भी अता पता नहीं चला। इसी बीच गाजीपुर पुलिस को जानकारी हुई, कि हनुमान प्रजापति के दोनों बच्चें दिल्ली में है। इस सुचना पर गाजीपुर पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई और बहुत ढूंढने के बाद बच्चों को अपनी हिरासत में लिया। जब बच्चों से पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने पूछा कि आप घर से क्यों भाग गए? तब उन्होंने बताया कि मेरे पिता हम लोगों को बहुत क्रूरता से मारते हैं। जब उन्होंने पूछा क्यों मारते हैं ?तब उन्होंने बताया हम लोग पढ़ने में कमजोर हैं और विषय से कोई प्रश्न पूछते थे और उसका उत्तर हम नहीं दे पाते तब वह बहुत ही बेरहम होकर हम लोगों को पीटते थे। जिससे शरीर में जगह जगह खून जम जाता था। इससे हम लोग पीड़ित होकर घर छोड़कर चलें गए। हनुमान प्रजापति के दोनों बच्चों ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि हम लोगों को मेरे माता पिता के हवाले न करें, नहीं तो वह मुझे फिर बहुत मारेंगे। इसके बाद पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने बच्चों को समझाया और विश्वास दिलाया, कि अब आपके साथ ऐसा कुछ भी नहीं होगा। प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर