गाजीपुर जिला अधिकारी एम0 पी0 सिंह ने दिया निर्देश अलग-अलग न्यायालयों में विधानसभा वार होंगे नामांकन

0
80

गाजीपुर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग कराने हेतु जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0सिंह ने सूचित किया है कि प्रत्याशी द्वारा विधानसभावार नामांकन कक्ष का कलेक्ट्रेट के विभिन्न न्यायालयो में निर्धारण किया गया। जिसमें 375-विधानसभा सदर के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर एवं विधानसभा 376-जंगीपुर के प्रत्याशियों के नामांकन अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में किया जायेगा जिनका प्रवेश सरजू पाण्डेय पार्क के सामने गेट नं0 06 से किया जायेगा।
विधानसभा 373-जखनियॉ (अ0जा0) के प्रत्याशियों का नामंाकन न्यायालय उप संचालक चकबन्दी गाजीपुर, विधानसभा 377-जहूराबाद के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, विधानसभा 378-मुहम्मदाबाद के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, विधानसभा 379-जमानियॉ के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर कक्ष में किया जायेगा। जिनका प्रवेश जनपद न्यायालय परिसर के ठीक सामने एवं जनपद कोषागार के बगल में गेट नं0-02 से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा 374-सैदपुर अ0जा0 के प्रत्याशियों का नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष में किया जायेगा जिनका प्रवेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट परिसर के गेट नं0-01 से किया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In