बुद्धांकर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर (महेंद्र नगर )देव नगर के द्वारा किया गया महान सम्राट अशोक धम्म विजय दशमी समारोह

0
57

सुल्तानपुर 24अक्टू/बुधनपुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर महेंद्र नगर देव नगर के द्वारा बाबा साहब के धर्म परिवर्तन तथा महान सम्राट अशोक के धम्मदीक्षा के उपलक्ष्य में महान सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी समारोह का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर भदंत स्वरूपानंद विहाराधिपति धम्म चक्र परिवर्तन बुद्ध विहार बुद्ध मंदिर सारनाथ वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय बुद्ध विहार के धम्माचार्य चंद्रजीत गौतम जी रहे। साथ में बनारस से चलकर आए
श्रामणेर भिकखुण भी रहे।
यह कार्यक्रम बुध्दांकुर भीमज्योत सेवा संस्थान के द्वारा लगभग 10 सालों से मनाया जाता है ।यह कार्यक्रम बाबा साहब के धम्म दीक्षा 14 अक्टूबर 1956 के उपलक्ष में हर वर्ष मनाया जाता है तथा मेले का आयोजन भी किया जाता है ।यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होता है जिसमें महान सम्राट अशोक तथागत बुद्ध तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर विस्तृत चर्चा करके लोगों को महान सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म ग्रहण करने तथा बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए किए गए त्याग का जिक्र होता है आज डॉक्टर भदंत स्वरूपानंद बिहार अधिपति के द्वारा लोगों को धर्म देशना दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भगवान बुद्ध कथा सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प तथा माला चढ़ाकर उनका स्वागत करते हुए त्रिश्ररण पंचशील से शुरू किया गया ।कार्यक्रम में बसपा के विधानसभा प्रभारी हीरालाल गौतम, बसपा के पूर्व विधायक तथा वर्तमान में सपा के विधानसभा प्रभारी भगेलू राम गौतम तथा अंबेडकरनगर की धरती से चल करके आए मुन्नीलाल मुनव्वर तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर कादीपुर बुधराम बौद्ध जी ने भी भाग लिया कार्यक्रम में दूर-दूर से तमाम उपासक वासियों ने आकर के भाग लिया तथा भंते जी की धम देशना को सुना। बुद्धा अंकुर भीमज्योत सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्त्ताओं द्वारा
कार्यक्रम में आने वाले तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया गया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In