गाजीपुर गाजीपुर जिले में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध संपत्ति रखने के अंतर्गत जिलाधिकारी गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत गैंगेस्टर एक्ट मे नामजद शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा व पत्नी जिउती देवी निवासी रघुनाथपुर छावनी लाइन गाज़ीपुर के नाम अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति जिसकी राजस्व विभाग द्वारा तय की गई कुल मालयित एक करोड़ 32 लाख तिराहे हजार रुपए जिसकी कुल वर्तमान बाजारू कीमत 02 करोड़ 20 लाख है, के कुर्की के आदेश जारी किए गए थे तथा गैंगस्टर एक्ट मे नामजद अभियुक्त चंद्रहास कुशवाहा की पत्नी प्रियंका मौर्या निवासी खतीरपुर थाना शादियाबाद के नाम से अवैध रूप से अर्जित भू संपत्ति जिसकी मालियत राजस्व विभाग द्वारा छप्पन लाख 70 हजार रुपए तथा वर्तमान बाजारु कीमत लगभग 90 लाख रुपए के कुर्की के आदेश जारी किए गए थे।
उक्त आदेश का अनुपालन करते हुए आज दिनांक 22/7/2022 को गाजीपुर प्रशासन व पुलिस द्वारा दोनों अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही की गई जिसकी कुल कीमत तीन करोड़ 10 लाख रुपए हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन*
गाजीपुर जिले में शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा व पत्नी के नाम की अचल सम्पत्ति कीमत दो करोड़ 20 लाख रुपए व चंद्रहास कुशवाहा की पत्नी प्रियंका मौर्या के नाम से अवैध संपत्ति कीमत लगभग ₹90 लाख की अचल सम्पत्ति कुर्क की गई।
In