मनिहारी/गाजीपुर:- बसपा सुप्रीमो को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए गाजीपुर के विकासखंड मनिहारी वसीला गांव मिशन कांशी राम के द्वारा कार्यक्रम किया गया मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सुश्री मायावती प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रही हैं उनका शासन बहुत ही अच्छा रहा है उनके द्वारा किए गए कार्य को हम गांव गांव तक घूम कर नुक्कड़ एवं भाषण के द्वारा जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि यह कांशीराम विचार यात्रा सुश्री मायावती के आवास से 19 जुलाई को प्रारंभ हुआ जो उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम किया जाएगा मिशन सिंगर रविराज बौद्ध ने कहा कि सुश्री मायावती के शासनकाल में सभी गरीबों को कांशी राम आवास एवं महामाया पेंशन और गरीब की बिटिया को ₹25000 एवं साइकिल देने का काम किया गया है इस दौरान मिशन कांशी राम के जिला प्रभारी रोशन कुमार जिला पंचायत सदस्य मनिहारी तृतीय मनीष रावत सीनू ,मोहन कुमार सत्यानंद स्वामी ,नित्यानंद ,ज्ञानेंद्र कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार