मुख्तार अंसारी की लगभग 4.20 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति हुईं कुर्क

0
248

यूसुफपुर/गाजीपुर जिला के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत यूसुफपुर में आज मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला की लगभग 4.20 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति हुईं कुर्क। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 02.08.2022को प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदाबाद विवेचक थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संतुति दिनांक 28.08.2022 को मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित अपने सहयोगी जफर उर्फ चन्दा पुत्र नसर निवासी सदर रोड मु0बा0 जनपद गाजीपुर की कस्बा मुहम्मदाबाद मौजा चकरसीद जफरपुरा शहरी तहसील मु0बाद जनपद गाजीपुर में स्थित आराजी न0182,183,184,190,191,192,193,व आराजी न0 194/1 के कुल रकबा 0.939 मे से रकबा 0.1885 हेक्टेयर भूमि है। जिसकी कुल मिलाकर 4.20 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना व अभिलेख तैयार कराकर सहयोगी जफर उर्फ चन्दा पुत्र नसर के नाम कर देने से सम्बन्धित उपरोक्त अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 30.08.2022 को कुल बाजारू कीमत 4 करोड़ 20 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी।
जय प्रकाश चंद्रा, सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In