मनिहारी/ गाजीपुर :- उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी शिक्षा क्षेत्र मनिहारी, जनपद-गाजीपुर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान विषय की क्विज एवं प्रोजेक्ट कार्य प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी श्री उदय चन्द राय के निर्देशन में ए.आर.पी. (विज्ञान) श्रीमती कविता तिवारी तथा विज्ञान शिक्षक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर मनिहारी सन्तोष कुशवाहा की देखरेख में आयोजन गया जिसमें ब्लॉक मनिहारी के उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त 52 विद्यालयों से बच्चे अपने – अपने विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभाग किया । परीक्षा में विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्न एवं प्रोजेक्ट कार्य से प्रश्न पूछे गये ,परीक्षा के उपरान्त सर्वोत्तम अंक पाने वाले दस बच्चों का चयन किया गया जो जनपद स्तर पर अपने – अपने प्रोजेक्ट कार्य के साथ प्रतिभाग करेगे , इसके लिए प्रशासन स्तर से चयनित बच्चों के विद्यालय के एस एम सी खाते में एक हजार रूपये की धनराशि दी जायेगी। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी से आकाश सागर पचास में बयालिस अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,कम्पोजिट विद्यालय वाजिदपुर से अमन कुमार प्रजापति पचाँस में से चौतीस अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान , कम्पोजिट विद्यालय मधुबन से खुशी यादव ,कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर से रंजना चौहान,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहेतिया से टिंकल गुप्ता पचाँस में तीस अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अडी़ला से बृज बिहारी दुबे अठ्ठाइस अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रंजीतपुर से प्रीति गौतम,कम्पोजिट विद्यालय खडबाडी़ह से अमन यादव, शकमपोजिट विद्यालय तिलेसडा़ से सोनम यादव छब्बीस अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान प्राप्त कर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु दस स्थान में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।चयनित छात्र / छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा एवं सम्मानित शिक्षको द्वारा मेडल के साथ- साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने सम्बोधन में संतोष कुशवाहा द्वारा कहा गया कि प्रतियोगिता में विजेता होने से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है ,आप सभी बच्चों जो अपने-अपने विद्यालय से चयनित होकर आए हैं उत्तम है और आपका कार्य अति सराहनीय है , आज के चयनित छात्र/छात्रा अपने-अपने प्रोजेक्ट कार्य के साथ जनपद स्तर पर मनिहारी ब्लाक का प्रतिनिधित्व करेंगे । कहा कि किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु कार्य के प्रति निष्ठा तथा सतत प्रयास जरूरी है । विश्व के महान वैज्ञानिकों ने अपने सतत प्रयास एवं कडी़ मेहनत से ही वैश्विक जगत में अपने अनुसंधान का लोहा मनवाया है, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में विशेष है आप अपने विशेषता को बनाये रखते हुए अपने कार्य को सम्पादित करे ,सफलता अवश्य मिलेगी,जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मनिहारी के बच्चों की टीम को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा । आप मेहनत करें सफलता प्राप्त करे और आगे बढ़े। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक, विज्ञान शिक्षक तथा अन्य अभिभावको ने भी प्रतिभाग किया ।
रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार