न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

0
191

नियांव/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नियांव ग्राम में आज न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें नियांव न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइमरी स्कूल एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर कबड्डी, गोला फेक, खो-खो दौड़ आदि की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया जिसमें रिशु, बाजितपुर ने प्रथम स्थान, योगेश, धूरेहरा ने द्वितीय स्थान, देवेंद्र, मुबारकपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में साहिल गुप्ता, बाजीतपुर ने प्रथम स्थान, चंदन राजभर,धूरेहरा ने द्वितीय स्थान, कृष चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि नियांव ग्राम प्रधान काशी नाथ राजभर ने सभी बच्चों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये हुए अध्यापकों में संजय गुप्ता एनपीआरसी, आनंद कुमार सिंह जिला संयुक्त मंत्री विशिष्ट बीटीसी, रामध्यान यादव, टोड़रपुर, अखंड सिंह, टोड़रपुर, अवधेश कुमार, बाजितपुर, आलोक कुमार, नियांव, राजेंद्र राम, मोहम्मदपुर आदि उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा
सब ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In