मोहम्दाबाद/गाजीपुर के मोहम्दाबाद थाना के रहने वाले उपेंद्र सिंह S/O स्व0 जय मंगल सिंह ग्राम व पोस्ट सेमरा के द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी पर सूचना दी गई कि मैं पुलिस विभाग से रिटायर हो चुका हूं दिनांक 25.03.2022 को मेरे मोबाइल पर 93302 48072 से फोन आया उसने बताया कि मैं ट्रेजरी से बोल रहा हूं आपका जी पी एफ का पैसा आ गया है आप अपना खाता संख्या वह मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी बताएं और मैंने बता दिया जिसके बाद अगले दिन 26.03.2022 को मेरे खाते से कुल 10 ट्रांजैक्शन में 18 लाख रुपया धोखे से निकाल लिया गया जिस पर साइबर क्राइम थाना पर मु०अ०सं०-0005/2022 धारा 417,420 भा0 दं0 वि0 वह 66 जी आई टी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्राप्त की गयी। उपरोक्त प्रकरण में उच्चाधिकारी गण को भी अवगत कराया गया था। जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम, लखनऊ, पुलिस महानिदेशक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी के0 सत्यनारायण क्षेत्राधिकारी पिंडारी/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अभिषेक पांडे द्वारा साक्ष्य संकलन/अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। पूर्व में दिनांक 20.04. 2022 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा संकलित साक्ष्यों के अवलोकन व सीडीआर एनालिसिस, पुछताछ के उपरांत अभियुक्तगण रोहित सिन्हा, दीपक कुमार, व अमित कुमार कि संलिप्तता प्रमाणित होने पर मुकदमा धारा 411, 120 बी भा0 दं0 वि0 वह 66जी आई टी एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए दिनांक 10.05 2022 को पुलिस हिरासत में लिया गया वह विवेचनात्मक कार्रवाई पूरी कर उपरोक्त अभियुक्तों पर चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस पूरे प्रकरण में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके साथ प्रयुक्त 4 मोबाइल, दस्तावेज, 2720 रुपया नगद बरामद किया गया तथा विभिन्न खातों में लगभग ₹100000 सीज किया गया।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवाददाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर