मनिहारी/गाज़ीपुर:- विकासखंड मनिहारी में आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के पत्र दिनांक 28/08/2021 जिसके द्वारा सितंबर माह 2021 को राष्ट्रीय पोषण दिवस के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजू देवी जी ने बताया कि इस में कार्यक्रम चार बिंदु पर कार्य करना है प्रथम सप्ताह -सरकारी स्कूलों ,आवासीय स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधारोपण अभियान
द्वितीय सप्ताह – योगाएवं आयुष किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केंद्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन तृतीय सप्ताह -पोषण संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण चतुर्थ सप्तम – सैम/मैम बच्चों के चिन्हित हेतु पोषण माह से संबंधित विस्तृत सप्ताहवार गतिविधियों का विवरण संलग्न करना प्रेषित है जो क्षेत्र ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर आयोजित पोषण गतिविधियों में व्यापक लाने के उद्देश्य हेतु निर्धारित की गई है इस सप्ताह बार गतिविधि होती जिला पोषण सामग्री की बैठक आयोजित कर विभाग के अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया जाना है बैठक में आशा श्रीवास्तव मुख्य सेविका, लीलावती और आंगनवाड़ी नीलम सिंह ,मंजू देवी, कविता देवी ,मुन्नी सिंह ,मंजू यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार