गाजीपुर जिला में पत्रकारिता जगत के शिखर पुरुष रवींद्रनाथ सिंह का कार बाइक एक्सीडेंट में हुआ निधन

0
339

गाजीपुर जिला के खानपुर थाना अंतर्गत सादी-भादी के पास सुबह 9:00 बजे मोटरसाइकिल और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पता चला कि रविंद्र नाथ सिंह (पत्रकार) खरौना खानपुर गाजीपुर पत्रकारिता जगत के शिखर पुरुष थे। रवींद्रनाथ सिंह का आज लगभग 9:00 बजे तड़के सादी भादी में मोटरसाइकिल और कार के टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर सुनकर पत्रकारिता जगत में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि आज रविंद्र नाथ सिंह अपने किसी आवश्यक कार्य से घर से औरीहार गए हुए थे ।और लौटते वक्त सामने से आ रही कार के टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। जिससे जबरदस्त टक्कर में मौके पर ही रविंद्र नाथ सिंह की मौत हो गई।
घटना स्थल पर पहुंचे सादी-भादी के ग्राम प्रधान ने बताया और घटना के बारे में लोगों को सूचना दी गई ।सूचना पाकर जिले के पत्रकारों में कोहराम मच गया।
ब्यूरो रिपोर्ट– के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In