पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत किया

0
157

गाजीपुर/विशेश्वरगंज पुलिस चौकी पर बैठक कर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए नागरिकों एवं जिले के ऑटो रिक्शा तथा टैक्सी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा उनसे आस पड़ोस के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने गाड़ी के बारे में चार चीजों के ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत के बारे में भी बताया। रोड, लोड, गाड़ी का मोसन एवं गाड़ी की कंडीशन, साथ ही नशा करके गाड़ी न चलाएं, मोटर साइकिल पर हेलमेट अवश्य लगाएं और दो लोगों से अधिक बैठकर सवारी ना करें। कार ड्राइविंग करने वाले लोग सीटबेल्ट का उपयोग जरूर करें। इन बातों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी, एसडीएम सदर, सुशील कुमार मिश्रा (प्रभारी यातायात), ओजस्वी चावला, राजधारी चौरसिया, गोपीनाथ सोनी आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

संवाददाता- जय प्रकाश चंद्रा, गाजीपुर

In