गाजीपुर/गाजीपुर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में जिला अनुश्रवण/मूल्यांकन समीक्षा समिति की बैठक रायफल क्लब सभगार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पशु आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं की जानकारी लेने पर बताया कि जनपद में 47 गो- आश्रण स्थल है, जिसमें 6006 पशु संरक्षित है। तथा सहभागिता योजना में 605 पशुओं को पशुपालकों के सुपुर्द किया गया है। जिलाधिकारी ने माह दिसम्बर 2022 में स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश के भरण पोषण मांग हेतु धनराशि अनुमोदन के सम्बन्ध में फाईल पस्तुत करने का निर्देश दिया। और विकास खण्ड मनिहारी में ग्राम हरदासपुर काशी एवं विकास खण्ड देवकली के ग्राम सरौली में छुट्टा पशुओं के शिकायत पर फटकार लगाते हुए पशुओं को गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त यदि कही भी इस तरह की शिकायत आती है तो सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी एवं विकास खण्ड जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जिन व्यक्तियों या पशु पालकों द्वारा पशुओं को सड़को पर छोड़ा जाता है। उसके विरूद्ध ततकाल कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज कराया जाय। जिलाधिकारी मनरेगा के अन्तर्गत निर्माणाधीन दो गो-आश्रण स्थलों को जिसमें चमड़ा गोदाम एवं जल्लापुर के संचालन न होने पर खण्ड विकास अधिकारी सदर को स्पष्टिकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को तत्काल निस्तारण कराया जायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित पशु चिकित्सकों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से अब तक कितने पशुओं को चिन्हित कर पशुपालकों को सुपुर्द किए गए हैं एवं कितने पशुओं को आश्रय स्थल में रखा गया है, की जानकारी ली। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिया कि इस योजना में जरूरतमंद परिवारों को दुधारू पशुओं की सुपुर्दगी की जाये तथा उसका समय से भुगतान भी किया जाय। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं की बराबर वेरिफिकेशन किया जाय। यदि किसी पशु के मृत्यु के बाद भी उसका भुगतान किया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही तय है। उन्होंने निर्देश दिया कि सहभागिता योजना के तहत पशुपालको मे दिये जाने वाले भुगतान समय से किया जाये। इसमे लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत, एवं अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर