फावड़े से मारकर पत्नी की हत्या करने वाला हुआ गिरफ्तार

0
139

गाजीपुर/ग्राम – सागापाली दयाल सिंह, थाना – बरेसर, जनपद – गाजीपुर, में फावड़े से मारकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बरेसर जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 08.04.2022 को थाना बरेसर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2022 धारा 302 भादवि( जिसमे पति द्वारा फावड़े से मारकर पत्नी की हत्या कर देना) में नामित अभियुक्त सत्येन्द्र राम पुत्र स्व0 महेश राम निवासी ग्राम सागापाली दयाल सिंह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 09.04.2022 ढोटारी चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में

थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, उ0नि0 (U/T) रोहित कुमार द्विवेदी, का0 शनि कुमार एवं का0 दिवाकर सिह सामिल थे।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In