गाजीपुर जिला के हिमर्दोपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरों ने किया हाथ साफ

0
214

गाजीपुर जिला के करंडा थाना क्षेत्र हिमर्दोपुर से है जहां ग्राम पंचायत सचिवालय में बीते तीस अगस्त की रात्रि में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिवालय से चोरों ने इनवर्टर,दो बैट्री व पांच कुर्सियो पर हाथ साफ किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपेंद्र शंकर यादव उर्फ दीपू ने बताया कि सुबह पंचायत सहायक रतन गिरि ने देखा तो पंचायत सचिवालय से इंवर्टर, बैट्री व कुर्सी नहीं था। उन्होंने बताया कि उस कमरे में ताला नहीं बंद होता था। पंचायत सहायक ने मुझे बताया मैंने डायल 112 को सूचना दिया,मौके पर पुलिस आकर तफ्तीश किया। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि कल मैने करंडा थाना में लिखित तहरीर दे दिया हूं। इस बाबत करंडा थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने बताया तहरीर मिला होगा तो चौबे जी को जांच करने के लिया दिया गया होगा, उन्होंने बताया कि मैं थाना नहीं हूं थाना चलकर पता करता हूं कि इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र आया है क्या।

ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In