धरवां/गाजीपुर जिला के करण्डा थाना अंतर्गत ग्राम धरवां से करण्डा पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को 180 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि जनपद गाजीपुर में मादक पदार्थ व अवैध शराब के संचय व खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.08.2022 समय करीब 20.30 बजे बन्द पड़े सरकारी अस्पताल ग्राम धरवां थाना करण्डा गाजीपुर से मुलायम यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी ग्राम मंझरिया थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष, राम नरायण मिश्रा उर्फ मुनटुन मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्र निवासी ग्राम मांझा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष, व रोशन कुमार यादव पुत्र रामराज यादव निवासी ग्राम कर्माजीतपुर थाना नंदगंज जिला गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफतार किया गया। जिसके पास से 180 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब (04 जरिकेन),579 शीशी लाल द्रव्य भरी हुई, 378 शीशी खाली, 200 ढक्कन, 41 गत्ता व रैपर ब्ल्यू लाइम व बाम्बे विस्की के प्राप्त हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना करण्डा पर मु0अ0सं0 167/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 व 272/419/420/467/468/471 थाना नंदगंज जिला गाजीपुर पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही थाना करण्डा पुलिस द्वारा की जा रही है ।
जय प्रकाश चंद्रा, सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर