शादियाबाद/गाजीपुर :- मसूदपुर नईया घाट पुल नदी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई साथ के ही बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया यह घटना करीब दोपहर 12:00 बजे हुआ समीर अंसारी (12 ) पुत्र समसुद्दीन अंसारी और दिलशाद अंसारी (11) पुत्र लल्लू अंसारी मसूदपुर गांव के ही बालकों के साथ नदी में नहाने गए थे इसी दौरान दोनों बालक गहरे गहराई की तरफ जाने से डूब गए इसकी सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य दल बल के साथ पहुंचे स्थानीय गोताखोर ने शव खोजने के लिए अथक प्रयास किया खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था एसडीएम जखनिया सूरज कुमार यादव ने कहा कि पूरा प्रशासन प्रयास कर रहा है कि दोनों बच्चों को खोजा जाए पुलिस प्रशासन की संवेदना परिवार के साथ हैं।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार