गाज़ीपुर/कासिमाबाद तहसील के अंर्तगत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर भयानक दुर्घटना हुई। आपको बताते चलें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड जो धरवार कला से बाराचवर के तरफ जाता है, इसी रोड पर धरवार कला के समीप पिकप ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल 108 नम्बर पर फोन कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु कासिमाबाद भर्ती कराया गया। तथा पिकप अनियंत्रित अवस्था में रोड के किनारे सटे खेत में पलट गया। पिकप को घटना स्थल पर छोड़ कर ड्राइवर फरार हो गए। बाइक सवार से बात चित के दौरान पता चला की वो लोग हैदरगंज से सत्यनगर जा रहे थे।
कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार के मास न्यूज़
In