गाजीपुर जिले के अंतर्गत बीआरसी मनिहारी के पास कार बाइक में जोरदार टक्कर तीन लोग घायल

0
217

गाजीपुर :-जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मनिहारी बीआरसी पर कार और बाइक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक सवार मां बेटे घायल हो गए तथा कार चालक पेड़ में टकराकर घायल हो गया लोगों द्वारा बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और बाइक पर सवार मां बेटे लगभग जमीन से 10 फीट ऊपर तक उछल गए नीचे गिरने के उपरांत मां बेटे घायल हो गए घायल से पूछने पर अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र रविंद्र सिंह यादव ग्राम सुलतानीपुर जनपद गाजीपुर बताया वही कार चालक से पूछने पर अपना नाम रविंद्र पाण्डे पुत्र महेंद्र पाण्डे ग्राम सुल्तानी ग्राम सौरी जनपद गाजीपुर बताया। यह घटना उस वक्त हुई शादियाबाद के तरफ से मनिहारी के तरफ कार चालक अपने साइट को छोड़ कर जा रहा था और बाइक चालक मनिहारी के तरफ से शादियाबाद के तरफअपने साइड से आ रहा था ।दोनों की रफ्तार इतनी तेज थी की आमने सामने टक्कर में बाइक और बाइक सवार 10 फीट लगभग जमीन से ऊपर उड़ गए थे यह खबर शादियाबाद थाने पर पहुंचने के बाद एसआई अपने हमराही ओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए सीएचसी मनिहारी पहुंचे घायलों का उपचार करा कर गाजीपुर के लिए रिफर कराया गया घायलों में सबसे ज्यादा बाइक सवार अभिषेक यादव व उसकी माता मीना यादव गंभीर रूप से घायल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In